कलेक्टर एसपी का वन एवं वन्यप्राणी संरक्षण संघ ने व्यक्त किया आभार ।
कबीर मिशन समाचार जिला सीहोर। सिहोर से संजय सोलंकी की रिपोर्ट।
सीहोर। वन एवं वन्यप्राणी संरक्षण संघ के पदाधिकारियों द्वारा वनमंत्री कार्यालय प्रभारी एवं सहायक वन संरक्षक उपवनमण्डलाधिकारी उत्पादन सीहोर वनमण्डल राजेश शर्मा को भोपाल पहुंचकर वनमंत्री रामनिवास रावत के नाम मांग पत्र दिया गया। वन एवं वन्यप्राणी संरक्षण संघ जिलाध्यक्ष चेतन आर्य के नेतृत्व में पदाधिकारियों के द्वारा महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने पर उपवनमण्डलाधिकारी राजेश शर्मा को पुष्पगुच्छ भेंटकर खुशी व्यक्त करते हुए संघ की समस्त मांगे पूरी कराने का अनुरोध किया गया।
वन एवं वन्यप्राणी संरक्षण संघ जिलाध्यक्ष श्री आर्य ने सीहोर जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह और जिला पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भिलाई वन परिक्षेत्र लाडकुई में वनरक्षक आशीष श्रीवास्तव 11 जुलाई गुरूवार को वन भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को रोकने की कार्यंवाही करने के लिए पहुंचे थे इस दौरान आरोपियों के द्वारा करंट लगाकर जान से मारने की कोशिश की थी इसी प्रकार वन परिक्षेत्र वीरपुर की बीट सेवनिया परिहार में भी वन कर्मियों पर अपराधियों के द्वारा तीरों से हमला किया गया था।
दोनों घटनाओं के आरोपियों को कलेक्टर एसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी भेरूंदा और बिलकिसगंज के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि वन विभाग उप सचिव म.प्र. शासन किशोर कुमारे कन्याल के द्वारा जारी किए गए पत्रानुसार सहायक वन संरक्षक वर्तमान में उपवन मण्डलाधिकारी (उत्पादन) सीहोर वनमण्डल राजेश शर्मा को अतिरिक्त रूप से वनमंत्री मध्यप्रदेश शासन के कार्यालय का प्रभार भी सौपा गया है।
जिस के चलते वनकर्मियों में खुशी का माहौल बना हुआ है। संघ पदाधिकारी दीपक बेदी, भूपेंद्र सिंह दुगेरिया, विकास कलोसिया, जयकुमार सक्सेना, शोएब खान सहित अन्य वनकर्मचारी गण ने अन्य मांगे पूरी करने की अपील शासन से की है।