कबीर मिशन समाचार जिला सीहोर ।
सिहोर से संजय सोलंकी की रिपोर्ट।
श्री ओमप्रकाश त्रिपाठी पुलिस उप महानिरीक्षक ग्रामीण रेंज भोपाल वार्षिक निरीक्षण के क्रम में पुलिस लाईन सीहेर पुहंचकर परेड की सलामी ली । इस दौरान अच्छी वेशभूषा पहने पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया । उन्होंने प्लाटूनवार परेड और कार्यवाही का निरीक्षण किया । उपरांत पुलिस वाहनों का निरीक्षण किया गया ।
परेड के उपरान्त पुलिस लाईन सीहोर की सभी शाखाओं को निरीक्षण किया गया । तत्पश्चात दरबार संबोधन में श्री ओमप्रकाश त्रिपाठी पुलिस उप महानिरीक्षक ग्रामीण रेंज भोपाल ने कहा कि परेड अनुशासन की जड़ है और परेड का मूल उद्देश्य अनुशासन बनाए रखना है।
ड्यिूटी के दौरान सभी पुलिसकर्मियों की अच्छी वेशभूषा धारण करनी चाहिए जिससे पुलिस की अच्छी छवि प्रदर्शित होती है, तथा सभी को अपने स्वास्थ्य के साथ-साथ अपने परिवार के भी स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिये ।
अंत में पुलिस उप महानिरीक्षक ग्रामीण रेंज भोपाल ने दरबार लिया जाकर पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समस्याओं को सुना ओर उनका यथा संभव निराकरण किया ।
इस अवसर पर श्री दीपक कुमार शुक्ला पुलिस अधीक्षक सीहोर, श्री गीतेश गर्ग अतिरिक्त पुलिस सीहोर सहित जिले के समस्त अनुभाग प्रभारीगण तथा समस्त थाना प्रभारीगण एवं रक्षित निरीक्षक सीहोर श्री उपेन्द्र यादव सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
और अधिक पढ़ें – NFR Recruitment 2024 : रेलवे में 5647 पदों पर निकली भर्ती अब 15 से 24 वर्ष के Candidates भी कर सकते है अप्लाई ,10 वीं पास को मौका !
यह भी पढ़ें – RRC Jaipur Apprentice Recruitment 2024 : RRC,NWR जयपुर अप्रेंटिस भर्ती 2024 इस वेबसाइट से करें Online Registration !