जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर /
आज दिन रविवार को विकासित भारत संकल्प विकाश रथ यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रामकोला के विकाश खंड बिहुली सोमाली उर्फ हनुमानगंज ग्राम सभा में सम्पन्न हुआ। जिसके मुख्य अतिथि रामकोला के विधायक विनय प्रकाश गोंड एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पंचायत रामकोला के अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश चौधरी व मंडल अध्यक्ष अनूप कुमार श्रीवास्तव रहे। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा सरस्वती जी के चित्र पर पुष्पांजलि कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया। मुख्य अतिथि विधायक रामकोला विनय प्रकाश गोंड ने सभी अतिथियों एवं ग्रामीणों का स्वागत करते हुए पंच प्रण का सभी को संकल्प दिलाया और कहा कि मोदी जी की गारंटी रथ की गारंटी है की कोई भी गरीब या असहाय पैसे और दवा के अभाव में नही मरेगा।
आयुष्मान कार्ड से पांच लाख और मुख्य मंत्री विवेकाधीन कोष से दस लाख एवं विधायक निधि से 25 लाख तक की इलाज की व्यवस्था है। यह प्रधानमन्त्री की सोच है की कोई गरीब भूखे नही सोयेगा, सभी को भरपेट भोजन मिलेगा।कांग्रेस राज्य में स्वयं राजीव गांधी कहते थे कि केंद्र से एक रुपया चलता है तो गाँव तक केवल 15 पैसे पहुँचता है।लेकिन आज मोदी जी सोच और नियत से आप को किसान सम्मान निधि में कोई बिचोली नही है सीधे किसान के खाते में पैसा पहुँचता है।किसान दुर्घटना बीमा का मै स्वयं साक्षी हूँ। आप कल्पना करे अगर किसान की मृत्युं हो जाने के बाद उसके परिवार की क्या स्थिति होती थी लेकिन आज किसान बीमा से उसके परिवार को पांच लाख रुपये हमारी सरकार दे रही है।विशिष्ट अतिथि सतीश चौधरी ने कहा कि आज इस संकल्प विकास यात्रा में आये हुए सभी समस्याओं का निस्तारण किया जायेगा।आने वाले समय में इसका और विस्तार होगा। यह मोदी सरकार की गारंटी वाला रथ है। आज आजादी के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि सरकार स्वयं चल कर आयी है। सभी विभाग के अधिकारी यहा उपस्थित है। जो ग्रामीण जिला या विकाश खंड स्तर पर नही जा सकते है। उनके लिए सरकार खुद ग्राम सभा में उपस्थित है।
मोदी जी गाँव- गरीब के दुःख दर्द को जानते है। मण्डल अध्यक्ष अनूप कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आज आप चारो तरफ सड़को का जाल बिछा हुआ है।आपके गाँव मे प्राथमिक विद्यालय मे उचित व्यवस्था है। खेलो इंडिया के तहत आज मोदी सरकार सभी को अवसर दे रही है।सभी अधिकारीयों के लिए सरकार का निर्देश है कि इस रथ यात्रा मे जो भी मामले आये उसका निस्तारण किया जाए।हम सभी का कर्तव्य है कि भारत को 2047 तक विकसित एवं विश्व गुरु बनाने के लिए प्रयास करे।हम सभी का कार्य भले ही अलग अलग है लेकिन लक्ष्य केवल एक विकसित भारत।संकल्प यात्रा का उद्देश्य ही गांव को पूर्ण विकसित बनाना है।महिला एवं बाल विकाश के सहयोग से गर्भावती महिलाओ की गोद भरायी एवं बच्चों का अन्न प्रासन भी किया गया। बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष अनूप कुमार श्रीवास्तव एवं संचालन महामंत्री मनोहर गुप्ता ने किया।
इस कार्यक्रम में भाजपा नेता शैलेश सिंह, शक्ति केंद्र संयोजक राजन चौबे, बूथ अध्यक्ष आशीष तिवारी, रिशु शुक्ल, मण्डल उपाध्यक्ष मनोज गोविन्द राव ललन जी, प्रेम तिवारी, शक्ति केंद्र प्रभारी मृत्युंजय गोविन्द राव, प्रमोद जायसवाल, आलोक गुप्ता सभासद, विकाश जायसवाल, राजन गोविन्द राव, अभिषेक शुक्ला, सुमंत् गोंड, मुसाफिर अंसारी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राम सूरत यादव,राम प्रकाश भारती, मानवेंद्र राय, डॉ हीरा लाल, प्रेम चंद गौतम, अरविंद शुक्ल, सुरेश गुप्ता, कन्हैया बाबू, लाल बहादुर वर्मा, समीम अंसारी अन्य सैकड़ो लोग तथा कृषि विभाग , स्वास्थ्य विभाग, ग्राम प्रधान सहित कुल 16 विभाग मे से 13विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।