कबीर मिशन समाचार
सुरेश मैहर संवाददाता गरोठ
गरोठ । श्री सांवलिया सेठ की असीम कृपा से प्रतिवर्ष अनुसार धर्मलाभ और भारतीय गौरवशाली संस्कृति एवं इतिहास के परिचय के लिए चार धाम यात्रा का आयोजन किया जाता है वैष्णव तीर्थ यात्रा संघ प्रत्येक वर्ष कई यात्रियों को भारत भ्रमण 12 ज्योतिर्लिंग एवं नेपाल सहित अनेक देश व धर्म संबंधी विश्वप्रसिद्ध स्थानों का भ्रमण करवाने का सकुशल कार्य संपन्न करते हैं इसी कड़ी में वैष्णो तीर्थ यात्रा संघ के प्रबंधक गिरधारी लाल दास बैरागी ने बताया कि इस वर्ष यह यात्रा अप्रेल में प्रारम्भ होकर जून तक सम्पन्न होगी जिसमें बरखेड़ा लोया के 24 जोड़े आनन्द पूर्वक धर्म लाभ लेवेंगे यात्रा में चारों धाम,12 ज्योतिर्लिगो के साथ नेपाल देश भी शामिल है।
आगे जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को यात्रियों को गांव वालों ने धार्मिक मान्यताओं को पूर्ण करते हुए गांव पर स्थित गोपाल मंदिर पर दर्शन करवाते हुए सकुशल यात्रा की अग्रिम बधाई और मंगलकामनाये की।
इस अवसर पर गरोठ में सभी यात्रियों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जयकारा लगाया तथा सरदार वल्लभभाई चौराहा पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राजेश सेठिया समाज सेवी सुरेश सेठिया के निवास पर यात्रियों तिलक लगाकर पुष्प माला पहनाकर स्वागत कर उन्हें विदाई दी गई और शुभ यात्रा की बधाई दी विभिन्न स्थानों एवं गरोठ में पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष राजेश चौधरी के प्रतिष्ठान पर सभी यात्रियों को शुभकामना देते हुए हार फूल से स्वागत किया जहां ग्राम के युवा बंधु भी उपस्थित थे।
उक्त जानकारी गांव के युवा रघुवीर बैरागी ने दी ।