कबीर मिशन सामाचार/ देवास,
जिले के किसान भाई अपनी कृषि उपज का विक्रय अपने घर/खलिहान/गोदाम से सीधे एमपी फार्मगेट एप मोबाईल एप के माध्यम से कर सकेगें। उन्होंने बताया कि किसान मोबाईल में गुगल प्ले स्टोर से एमपी फार्मगेट एप इंस्टाल कर रजिस्टर्ड करें एवं अपनी फसल की जानकारी दर्ज करें।
आपकी जानकारी पंजीकृत व्यापारी द्वारा प्राप्त की जायेगी। व्यापारी बन्धु आपकी आनलाईन दरें दर्ज करेगा। उच्चतम दर पर किसान बन्धु अपनी सहमति दे सकते है। तौल उपरांत अनुज्ञप्तिधारी व्यापारी आनलाईन सौदा पत्रक एवं भुगतान पत्रक जारी कर नियमानुसार नगद/आनलाइन राशि आपके खाते में भुगतान किया जायेगा। सुविधा का लाभ जिले के अधिक से अधिक किसान भाई उठाये। शासन की योजना के माध्यम से किसान अपने खेत/खलियान से ही अपनी मन माफी कीमत पर फसल व्रिक्रय कर अधिक से अधिक लाभ ले सकता है।