कबीर मिशन समाचार
जिला ब्यूरो चिफ़
जिला देवास
सोनकच्छ। ग्राम साँवेर में नवरात्रि पर्व पर श्री खेड़ापति मित्रमंडल ने माँ जगतजननी की स्थापना की थी, नो दिवस माँ की आराधना करने के साथ ही मंडल द्वारा गरबा नृत्य व नृत्य नाटिका प्रस्तुति दी गई। क्षेत्र के श्रद्धालु भक्त बड़ी संख्या में पंडाल में दर्शन करने व आयोजन देखने पहुँचे। इसके साथ ही चल समारोह में मंडल द्वारा झांकी सजाई गई थी जो कि चल समारोह में भक्तों के आकर्षक का केंद्र रही।
इसी तारतम्य में नवरात्रि के बाद आने वाले पहले रविवार को भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के हजारों श्रद्धालु भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की, आयोजन शाम 6 बजे से शुरू होकर भक्तों के आने तक चलता रहा महिलाओं सहित बच्चो ने सेवा कार्य मे जमकर हिस्सा लिया। समिति के आयोजकों की सभी भक्तों ने सराहना की।