कबीर मिशन समाचार
जिला ब्यूरो चिफ़ पवन परमार
जिला देवास
सोनकच्छ। रविवार को पुष्पगिरी तीर्थ पर विधानसभा स्तरीय विधायक शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विधानसभा के शिक्षकों का सम्मान विधायक राजेश सोनकर द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती, सर्वपल्ली राधाकृष्णन व पुष्पदंत सागरजी महाराज के चित्र के सम्मुख दीपप्रज्वलन कर की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर डॉ यशपाल व्यास इंदौर उपस्थित थे। अध्यक्षता विधायक राजेश सोनकर ने की। विशिष्ट अतिथि विद्या भारती के जिला संयोजक विष्णु आर्य, पूर्व शिक्षक परमानंद भावसार, कन्हैया लाल पटेल मंचासीन थे। कार्यक्रम की रूपरेखा में सहयोगी शिक्षकों द्वारा मंचासीन अतिथियों का पुष्पमाला, दुपट्टा पहनाकर व श्रीफल भेंट कर स्वागत किया गया।
पूर्व शिक्षक दीपक शर्मा ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जीवन पर प्रकाश डाला। जिसके बाद विधानसभा के शासकीय, अशासकीय, सेवानिवृत्त, अतिथि शिक्षक, विद्या भारती आदि के कुल 550 शिक्षकों का अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र तथा शील्ड भेंट कर सम्मान किया। विधायक सोनकर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आदिकाल से ही गुरु-शिष्य परंपरा हमारे देश मे चलती आ रही है। ज्ञान हमारी सबसे बड़ी ताकत बनकर हमेशा हमारे साथ रहा है इसके लिए हमारे शिक्षक बधाई के पात्र हैं।
समाज मे हमारे द्वारा किया गया आचरण, माता पिता के साथ व्यवहार आदि चीजों को एक शिक्षक ही हमें सिखाता है। जो समाज को गढ़ने का कार्य कर रहे है उनका सम्मान करना अपने आप मे बहुत गौरवशाली पल है। कार्यक्रम का संचालन आकाश जैन व शिक्षक महेश सिसोदिया ने किया। आभार कार्यक्रम संयोजक भूपेंद्र कुमार गुप्ता ने माना। इस अवसर पर पूर्व मंडलाध्यक्ष तेजसिंह बघेल, मार्केटिंग अध्यक्ष बहादुर सिंह पिलवानी, किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री महेश पाटीदार, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हरेन्द्रसिंह पिलवानी, सरपंच यदुराज सिंह अगेरा, मंडल महामंत्री राधेश्याम रैकवार, पार्षद प्रतिनिधि आशीष पांचाल सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।