कबीर मिशन समाचार जिला ब्यूरो चीफ पवन परमार जिला देवास
देवास। मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनो में जान होती है,पंखों से कुछ नहीं होता, उनके हौसलों से उड़ान होती है। इस कहावत को रोहिणी ने चरितार्थ कर दिखाया। 20 जून 2023 को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स स्टेडियम हल्द्वानी में 19वें एशियन गेम्स, होंगझाऊ, चीन के लिए भारतीय जुदृजित्सू टीम चयन ट्रायल सफलतापूर्वक आयोजित हुआ। जिसमें 16 सदस्यीय भारतीय टीम में 8 पुरुष एवं 8 महिलाओं का चयन किया गया।
हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारे देवास मध्य प्रदेश की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रोहिणी कलम (52 किलोग्राम भार वर्ग) में 19वें एशियन गेम्स, होंगझाऊ, चीन के लिए भारतीय जुदृजित्सू टीम में अपनी जगह सुनिश्चित की। नेशनल कोच एवं मध्य प्रदेश जु-जित्सु एसोसिएशन के अध्यक्ष विजेंद्र खरसोदिया ने बताया कि मन में अगर कुछ हासिल करने का जज्बा हो तो सफलता प्राप्त करने में ज्यादा समय नहीं लगता ऐसा ही जज्बा देवास की बेटी रोहिणी कलम मैं देखने को मिला जोकि विगत कई वर्षों से एशियाई खेलों के लिए मेहनत कर रही थी
और रोहिणी द्वारा कई अंतरराष्ट्रीय, वर्ल्ड चौंपियनशिप, एशियन चौंपियनशिप, एशियन इंडोर मार्शल आर्ट गेम्स, एशियन बीच गेम्स, राष्ट्रीय प्रतियोगिता जैसी बड़ी प्रतिस्पर्धा में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए पदक प्राप्त किए जा चुके हैं रोहिणी का एशियाई खेलों में चयन होने पर पूरे मध्यप्रदेश को खिलाडिय़ों का सुनहरा भविष्य बनाने के लिए हौसला मिलेगा। रोहिणी कलम ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरु विजेंद्र खरसोदिया व माता-पिता व सहयोगी साथियों को दिया। रोहिणी ने बताया कि मेरी सफलता के पीछे मेरे गुरु विजेंद्र सर की मेहनत है उनका त्याग है।
बिना शासन के सहयोग के मुझे किसी प्रकार का कोई सहयोग शासन की खेल नीति द्वारा प्राप्त नहीं हुआ, उसके पश्चात भी मेरे गुरु द्वारा हिम्मत नहीं हारी और मुझे कड़ा परिश्रम कराते रहे उन्हें मुझ पर इतना भरोसा था कि मेरा चयन एक ना एक दिन एशियाई खेलों में जरूर होगा और वह आज पूरा हुआ मैं आभारी हूं मेरे गुरु की मेहनत रंग लाई है।
यह सपना मेरा नहीं जु-जित्सु के हर खिलाड़ी का है जो आज मध्यप्रदेश में खेल प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं और मैं अपनी पूरी मेहनत लगन के साथ कोशिश करके उनके सपने उनकी उम्मीदों पर खरी उतरूंगी। रोहिणी की इस उपलब्धि पर मध्यप्रदेश संघ के मुख्य संरक्षक श्रीमंत गायत्री राजे पवार विधायक देवास, संरक्षक महेंद्र सोलंकी सांसद देवास, मनोज चौधरी विधायक हाटपिपलिया, श्रीमंत विक्रम सिंह पवार महाराजा देवास,
गीता अग्रवाल महापौर देवास, राजेश यादव अध्यक्ष विकास प्राधिकरण देवास, रायसिंह सेंधव पूर्व अध्यक्ष मध्य प्रदेश पाठ्यपुस्तक निगम, जिला खेल अधिकारी हेमंत सुवीर, राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय कुमार जोशी, राष्ट्रीय महासचिव अमित अरोरा, प्रेम परमार, रजनीश साहू, रश्मि कलम, विनोद सोलंकी, अजय कुंभकार, वैदेही शर्मा, ऋषभ त्रिवेदी, सुयश खरे, रेणुका कलम, वेदांत खरसोदिया, धर्मेंद्र नागर, दिलेर परोसनिया, जितेंद्र पाटीदार, नीरज पाटीदार, अनिकेत चौधरी, भादर पाटीदार, पूर्णिमा पवार व खिलाडिय़ों द्वारा रोहिणी का देवास आगमन पर स्वागत किया व बधाई प्रेषित की।