राजगढ 14 जनवरी, 2025 कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार जिले में दूध में मिलावट करने वाले के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हेतु गत दिवस बैठक में निर्देश दिए गए थे
इसी तारतम्य में ब्यावरा अनुभाग के ग्राम मलावर में नायब तहसीलदार मलावर व पुलिस थाना मलावर बल सहित आगर गांव निवासी श्री जितेंद्र गिरी पिता भवरलाल गिरी निवासी आगर के घर पर दबिश दी गई। जिसमें दूध बनाते हुए रंगो हाथ पकड़ा गया।
श्री गिरी रोजाना सुबह- शाम 60 से 70 लीटर दूध सहकारी संस्था सांची दुग्ध मलावर को दूध सप्लाई करता था। उक्त कार्रवाई के दौरान श्री गिरी के घर से एक मिक्सर ग्राइंडर
सोयाबीन तेल के 1 लीटर के 10 पॉकेट,40 से 50 लीटर दूध, 2 जार प्लास्टिक घर से जप्त किए गए। उक्त कार्रवाई में थाना मलावर में श्री जितेंद्र गिरी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।।
इन्हें भी पढ़ें – MP Abkari Vibhag Vacancy 2025: म.प्र.आबकारी विभाग कांस्टेबल भर्ती आवेदन स्वीकार इस दिन से best tip