दिनांक, 18/02/2025जिला राजगढ़/मध्य प्रदेश नवीन दायित्व की दी शुभकामनाए l
पचोर न्यूज :- विगत दिनों राजगढ़ जिले के ब्यावरा शहर में धाकड़ युवा संघ के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता दिनेश नागर बरग्या मित्र मंडली के युवा साथी एवं समाज वरिष्ठों के द्वारा अ.भा श्री धाकड़ महासभा
के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय नरेंद्र नागर निवासी खानपुर राजस्थान का नगर ब्यावरा में प्रथम बार आगमन पर भव्य स्वागत सत्कार करते हुए नव दायित्व की सामूहिक शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर धाकड़ महासभा की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमति मोना सुस्तानी, पूर्व जनपद अध्यक्ष ललित सुस्तानी, शहर ब्यावरा के थाना प्रभारी वीरेंद्र धाकड़, पूर्व सरपंच पीपलहेला महेश पटेल, पीपलहेला सरपंच रामचंद्र नागर, शिक्षक केशर सिंह नागर,
रजिस्ट्री लेखक डीके नागर, युवा नेता संजय नागर, जेके सीमेंट के जिला डीलर गिरवर नागर, धाकड़ युवा संघ प्रदेश संगठन मंत्री प्रमोद नागर पीपलहेला, गुरु गोविंद नाथ विद्यालय प्राचार्य गोपाल नागर, पवन होटल सुनील नागर, सहित अन्य जन मौजूद थे।
यह भी जाने – MP Abkari Vibhag Vacancy 2025: म.प्र.आबकारी विभाग कांस्टेबल(बैकलॉग एवं सीधी)भर्ती,आवेदन शुरू इस दिन से best tip