मुरैना/पोरसा। खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय के द्वारा चंबल वनस्थली कॉलेज अटेर रोड पोरसा पर विधायक कप वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें दीना का पुरा ने पुरूष वर्ग व महिला वर्ग में विजय होकर विधायक कप वॉलीबॉल प्रतियोगिता की ट्रॉफी पर कब्जा किया।खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय विधायक कप वॉलीबॉल प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक कमलेश जाटव थे।
अध्यक्षता जिनेश जैन ने की।विशेष अतिथि गजेंद्र सिंह तोमर महाराज सिंह तोमर,मोहर सिंह तोमर, आनन्द सिंह तोमर, साहब सिंह तोमर,मुन्ना सिंह तोमर ,दिलदार सिंह तोमर ,रामरूप तोमर,अरुण गुप्ता, नगर मंडल अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता, ग्रामीण अध्यक्ष रामवीर सिंह तोमर,राम सिंह तोमर अखिलेश शर्मा सुरेंद्र सिंह तोमर थे।कार्यक्रम का संचालन उपदेश सिंह तोमर ने किया।इस मौके पर अंबाह विधानसभा से आए पार्टी के सभी ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता गण युवा मोर्चा कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।
बालिका एवं पुरुष (कैलाश क्लब) दोनो ही दीना का पुरा की टीमें विजय रही विजेता टीमों को विधायक कमलेश जाटव जी के द्वारा विधायक कप ट्रॉफी मेडल प्रमाण पत्र वा नगद राशि प्रदान की गई इस मौके पर अतिथियों ने कहा कि खेल खेल भावना से खेलना चाहिए।खेल से बच्चों का मानसिक विकास होता है दोनो टीम के बीच बेहतर प्रदर्शन किया गया उपस्थित दर्शकों ने भी दोनो टीमों का उत्साह वर्धन किया कड़े मुकाबले के बीच दीनापुरा कैलाश क्लब ने विजय हासिल की।