कबीर मिशन समाचार
भारत स्काउट एंड गाइड जिला संघ आगर मालवा के द्वारा मां पीतांबरा शक्तिपीठ बगलामुखी जगदंबा की प्रकट उत्सव जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई संपूर्ण नगर में एक विशाल जुलूस का आयोजन हुआ विशेष कलाकारों की प्रस्तुतियां झांकियां डीजे बैंड बाजे ढोल नगाड़े हाथी घोड़े रथ और पालकी या संपूर्ण नगर में एक विशेष आनंद की अनुभूति हो रही थी इन सब को अपनी अनुशासन प्रियता से तथा सेवा और समर्पण की भावना से भारत स्काउट एंड गाइड के स्काउट मास्टर सत्य मंगल मांगीलाल कुलश्रेष्ठ अमन जो एक नवाचारी शिक्षक तथा आकाशवाणी और दूरदर्शन कलाकार कवि एवं गायक एवं अच्छे संचालक के रूप में अपनी सेवाएं समाज में अपने संस्थान के माध्यम से तथा अपने मंडल के माध्यम से शासन की संपूर्ण योजनाओं को भी अपनी रचनात्मकता से प्रस्तुत करते हैं।
अतः नलखेड़ा की भव्य मां बगलामुखी की सवारी में कुलश्रेष्ठ जी एवं सुभाष जी त्रिवेदी स्काउट मास्टर तथा अपने अन्य साथियों के साथ सेवा के द्वारा जिसमें वाहन पार्किंग जल सेवा स्वच्छता अभियान भीड़ इकट्ठी नहीं होने देना तथा शांति प्रियता इस भव्य जुलूस को सफल कराने में अपनी अहम भूमिका अदा कर इस विश्व स्तरीय कार्यक्रम को सफलता प्रदान की कार्यक्रम पूरे नगर में बड़े-बड़े मंचों से स्वागत वंदन अभिनंदन स्वल्पाहार के साथ मंदिर तक ध्वजा पताका गीत संगीत एवं अखाड़ों की रोनकता से गोरन्वित।