कसरावद। संवाददाता – विशाल भमोरिया मो. 9399469910
कसरावद- अतिवृष्टि और बाढ़ से प्रभावित कसरावद तहसील के बाढ़ प्रभावितों की सुध लेने के लिए कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा, कसरावद एसडीएम अग्रिम कुमार सहित प्रशासनिक अमला उतरा मैदान में कलेक्टर श्री शिवाजी वर्मा ने बाढ़ प्रभावित लोगों के घरों में जाकर किया स्थिति का अवलोकन प्रभावितों को दिलाया मदद का भरोसा कुछ स्थानों पर लोगों में शासन के प्रति आक्रोश भी दिखाई दिया.
कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि दुख की घड़ी में हम आपके साथ हैं और हर संभव मदद करने के लिए भी हम तत्पर है कलेक्टर श्री वर्मा ने कसरावद तहसील के डूब प्रभावित 37 गांव के 1184 परिवारों के लिए 50 50 किलो गेहूं वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
कसरावद एसडीएम अग्रिम कुमार ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि हमने डूब प्रभावितों के लिए पैकेज तैयार किया है जिसमें भोजन कपड़ों से लेकर बच्चों के लिए किताब, कॉपी स्कूल बैग सेनेटरी नैपकिन एवं बर्तनों के सेट तक की व्यवस्था की है इस प्रकृति आपदा में मदद के लिए बहुत सारी समाजसेवी संस्थाएं भी मदद के लिए आगे आ रही है।
ग्राम बोथू में स्कूली बच्चों ने भी कलेक्टर श्री वर्मा से सतिग्रस्त स्कूल पहुंच मार्ग को शीघ्र दुरुस्त करने की मांग की इस अवसर पर कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा के साथ कसरावद एसडीएम अग्रिम कुमार तहसीलदार मुन्नाअड़ सहित प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।