कबीर मिशन :- संतोष कुमार सोनगरा आगर जिला प्रतिनिधि
आगर-मालवा, 25 अगस्त/जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम 27 अगस्त के सामुदायिक भवन कम्पनी गार्डन आगर में प्रातः 09ः00 बजे से आयोजित किया जाएगा। जिला कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा ने रोजगार दिवस कार्यक्रम में जिले के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार-स्वरोजगार के अवसर प्रदान करते हुए कार्यक्रम का सफल आयोजन सुनिश्चित करने हेतु जिला अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए है। जारी आदेशानुसार कलेक्टर श्री शर्मा ने महाप्रबंधक, जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र आरके दुबे को कार्यक्रम प्रभारी का दायित्व सौंपा है। उद्योग विभाग के सहायक प्रबंधक, जिला रोजगार अधिकारी को मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम, हितग्राही मूलक योजनाओं के फोल्डर तैयार करवाने, मंच व्यवस्था आदि दायित्व दिए है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी को कार्यक्रम स्थल पर टेंट व्यवस्था, साफ-सफाई, पेयजल, पार्किंग व्यवस्था का दायित्व का दिया गया है।
परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, एनआरएलएम, अग्रणी बैंक प्रबंधक, मत्स्य, पशुपालन एवं खादी ग्रामोद्योग के अधिकारी को उनके विभागों से संबंधित हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी तैयार करना, कार्यक्रम में हितग्राही की उपस्थिति सुनिश्चित करते मंच से प्रतीकात्मक रूप से 5 हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण करवाना तथा शेष हितग्राहियों को काउंटर से हितलाभ वितरण करवाने का दायित्व सौंपा गया है। विद्युत विभाग के अधीक्षण यंत्री को निर्बाध विद्युत व्यवस्था, सीएमएचओ को स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने हेतु दायित्व सौंपा गया है। इसके साथ ही जनपद पंचायत आगर को उक्त सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के पंजीयन करवाने का दायित्व सौंपा गया है।