अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजनान्तर्गत ऑनलाईन आवेदन आमंत्रितराजगढ 09 दिसम्बर, 2024जिला अंत्यावसायी विभाग द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के हितग्राहियों को संत रविदास स्वरोजगार योजना के साथ डॉ भीमराव अम्बेडकर
आर्थिक कल्याण योजनान्तर्गत स्वयं के रोजगार/स्वरोजगार स्थापित करने हेतु एम.पी. ऑनलाईन के समस्त पोर्टल पर आवेदन आमंत्रित किए गए है। संत रविदास स्वरोजगार योजना के हितग्राही एम.पी. ऑनलाईन के माध्यम से समस्त पोर्टल पर आधार कार्ड, समग्र आई.डी., जाति, मूल निवासी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण, 8वी कक्षा की अंक सूची, योजना में नियमानुसार 05 प्रतिशत ब्याज अनुदान दिया जाएगा।
डॉ भीमराव अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजना अंतर्गत आधार कार्ड, समग्र आई.डी. जाति. मूल निवासी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण, आदि अनिवार्यता संलग्न कर ऑन लाईन आवेदन किये जाकर बैंकों से विभिन्न उद्देश्यों हेतु ऋण राशि प्राप्त कर योजना से लाभान्वित हो सकते है। योजना में नियमानुसार 07 प्रतिशत ब्याज अनुदान दिया जाएगा।योजना के संबंध में अधिक जानकारी हेतु जिला
अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित पुराना न्यायलय भवन पुरा राजगढ़ से प्राप्त कर सकते है या मोबाईल नम्बर 9165024030 एव 9406530277 पर योजना संबंधित जानकारी प्राप्त कर लाभान्वित हो सकते हैं।समा क्रं./965/044/12/2024 ……..00……..
इन्हें भी पड़ें – Pan 2.0 Project : पेन कार्ड धारकों के लिए एक बड़ी अपडेट know why PAN 2.0 Project is more important, apply online, official website
इन्हें भी पड़ें – SBI Recruitment 2024 : SBI बैंक में Assistant Manager Engineer Specialist Officer की नई भर्ती देखें Eligibility, official website and how to apply