राजगढ़ देर शाम 5:00 बजे जिला मुख्यालय पर कलेक्टर हर्ष दीक्षित की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक संपन्न हुई उक्त बैठक की जानकारी देते हुए विधायक एवं राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार )मध्य प्रदेश शासन गौतम टेटवाल की ओर से नव नियुक्त समिति सदस्य बालू सिंह वर्मा कूपा द्वारा बताया गया।
हर त्रैमासिक में जिला स्तर पर अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचारों की समीक्षा एवं राहत राशि वितरण के संबंध में बैठक होती है जिसका एजेंडा जिला संयोजक निशा जैन द्वारा प्रस्तुत किया गया।
जिसमें पूर्व बैठक 16 से 2023 का पालन प्रतिवेदन पेश कर अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अनुसंधान में लंबित प्रकरणों की जानकारी एवं अन्य कारण से आ रही परेशानियों को बैठक में अवगत कराया गया उपस्थित आजाक डीएसपी शर्मा द्वारा बताया गया नए कानून आ जाने के कारण एट्रोसिटी एक्ट में दिक्कत आ रही है जिसका क्षेत्र में प्रचार प्रसार हो सही पीड़ित परिवार को उक्त एक्ट का लाभ मिल सके तथा साथ कोषाल्य अधिकारी द्वारा गत 253 प्रकरणों में राहत राशि पीड़ित परिवारों को प्रदान की गई एवं शेष 31 प्रकरण जाति प्रमाण पत्र अथवा अन्य कारण से अविलंब पाए गए इस ऐसी जानकारी दी गई बैठक में अजाक्स जिला अध्यक्ष जगदीश वर्मा द्वारा प्रोफाइल पंजीयन जाति प्रमाण पत्र की सरलीकरण तथा कर्मचारी वेतनमान का मुद्दा उठाया गय उक्त बिंदुओं को जिला कलेक्टर द्वारा ध्यान से सुना गया
एवं उपस्थित अपर कलेक्टर शिव प्रसाद मंडराहा को निर्देशित करते हुए जिले के सभी जाति प्रमाण पत्र जारी कर्ता अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को पत्र लिखने का कहा गया जिसे जल्द जाति प्रमाण पत्र जारी हो सके एवं पीड़ित परिवार को समय पर राहत राशि पहुंच सके इस मौके पर विशेष रूप से उपस्थित जिला संयोजक निशा जैन जिला कोषालय अधिकारी आर एल गोलियां पिछड़ा वर्ग संचालक अर्जुन कुमार मालवीय डीसीपी आजाक दिनेश शर्मा लोक अभियोजन एवं क्षेत्रीय संयोजक एच एल मौर्य राजेंद्र सिंह भिलाला नवनियुक्त समिति सदस्य एवं जनपद सदस्य सारंगपुर उपस्थित होकर समिति की मॉनिटरिंग की गई।