उज्जैन 21 दिसम्बर। शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों में अन्तर्निहित कलात्मक अभियोग्यताओं को एक समृद्ध मंच प्रदान करने के प्रयोजन से स्कूल शिक्षा विभाग ने अनुगूंज के रूप में सांस्कृतिक नवाचार को प्रारम्भ किया है। इस क्रम में उज्जैन संभाग के विद्यार्थियों की कलात्मक अभिरूचियों को परिष्कृत कर उनकी कलात्मक संभावनाओं को नवीन क्षितिज प्रदान करने के उद्देश्य से नृत्य, संगीत, गायन, वादन, फ्यूजन एवं नाट्य मंचन से संयोजित कर रंगारंग सांस्कृतिक आयोजन अनुगूंज 27 दिसम्बर को प्रात: 11 बजे से तथा महाकवि कालिदास के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से जन-सामान्य को परिचित कराने के उद्देश्य से स्कूल शिक्षा विभाग लोकशिक्षण संचालनालय द्वारा राज्य स्तरीय कालिदास समारोह का आयोजन 28 से 30 दिसम्बर तक कालिदास संस्कृत अकादमी परिसर स्थित पं.सूर्यनारायण व्यास संकुल हॉल में किया जायेगा।
,उक्त दोनों कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर बैठक संयुक्त लोकशिक्षण संभाग उज्जैन सुश्री रमा नाहटे की अध्यक्षता में आहुत की गई। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री आनन्द शर्मा ने आयोजन समिति के संयोजकों एवं सदस्यों को आवश्यक तैयारियां समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये। जिला शिक्षा अधिकारी श्री शर्मा ने आयोजन समिति के सदस्यों से कहा है कि वे उज्जैन शहर की गरिमा के अनुरूप बेहतर समन्वय के साथ कार्यक्रम आयोजित करायें। बैठक में सहायक संचालक श्री संजय त्रिवेदी, श्री अनसिंह बघेल, वेधशाला अधीक्षक डॉ.आरपी गुप्त, एडीपीसी श्री गिरीश तिवारी, योजना अधिकारी श्रीमती संगीता श्रीवास्तव, प्राचार्य श्रीमती विभा शर्मा, श्री मुकेश त्रिवेदी, श्री सनत व्यास, श्री विवेक तिवारी, श्री अमितोज भार्गव, श्री अनिल जैन, श्री शशि बोरखेड़िया, डॉ.चित्रा जैन, श्री संजय लालवानी एवं श्री मनोज द्विवेदी आदि उपस्थित थे।
इस आशय की जानकारी देते हुए प्रचार-प्रसार समिति के संयोजक श्री अमितोज भार्गव श्री संजय लालवानी ने बताया कि अनुगूंज कार्यक्रम में लगभग 200 से अधिक प्रतिभागी विद्यार्थी एवं उनके मेंटर्स तथा राज्य स्तरीय शालेय कालिदास समारोह में लगभग 300 प्रतिभागी विद्यार्थी एवं उनके मार्गदर्शी शिक्षक सहभागिता करेंगे।