मंडल प्रभारी योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र गोरखपुर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर में 8 मार्च को पटहेरवा थाना में शनिवार को जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा की मौजूदगी में
आयोजित समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याओं का बारी-बारी से गंभीरता पूर्वक सुना गया। अधिकारियों ने राजस्व और पुलिस विभाग को निर्धारित समयावधि के भीतर निस्तारण निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा
की प्रार्थना पत्र की निस्तारण में समयबद्ध करें प्रार्थना पत्र की निस्तारण में किसी भी स्तर की लापरवाही नहीं होगी अधिकारियों और कर्मचारी गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें जो आपके क्षेत्राधिकार के बाहर का हो उसे उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए
शिकायतकर्ता को भी अवगत कराये जिला अधिकारी ने इस अवसर पर राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों राजस्व टीम बनाकर पुलिस बल की सहायता से मौके पर जाकर प्रार्थना पत्र व शिकायतों को गंभीरता से शत-प्रतिशत
निष्पक्ष निस्तारण करें आज के समाधान दिवस में गृह निर्माण कार्य में आई अड़चन से संबंधित रहे 6 प्रार्थना पत्र आया जो पुलिस एवं राजस्व विभाग से संबंधित था जिसमें 2 का निस्तारण मौके पर ही समझा बूझाकर करा दिया गया तथा अवशेष 4 प्रार्थना पत्र को संबंधित को समयबद्ध गुणवत्तापूर्ण पारदर्शिता के साथ शीघ्र निष्पक्ष निस्तारण हेतु सौंप दिया गया।
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा उपस्थित समस्त पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि थाना समाधान दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण जल्द से जल्द किया जाना चाहिए जिन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण उच्च अधिकारी स्तर से किया जाना है उन पर रिपोर्ट
लगाकर संबंधित अधिकारी को प्रेषित करें जिससे समय से उचित निस्तारण कराया जा सके इस अवसर पर उप जिला अधिकारी ऋषभ पुंडरी, क्षेत्राधिकार तमकुही राज तहसीलदार जितेंद्र सिंह, थाना प्रभारी सहित राजस्व विभाग के लोग लेखपाल और कानूनगो सहित अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।