¶¶कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय डाकनगर एवं कस्तूरबा गांधी बालिका इंटर कॉलेज दुदही का डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश बाल दिवस के अवसर पर पं0 जवाहरलाल नेहरू के छायाचित्र पर माल्यार्पण व श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया नमन, विद्यार्थियों के बीच बांटी गई मिठाईयां¶¶
जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव
कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश
कुशीनगर में आज जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज विकास खंड दुदही के अंतर्गत द्वारा कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय डाकनगर एवं कस्तूरबा गांधी बालिका इंटर कॉलेज दुदही का स्थलीय निरीक्षण किया गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मील पठन-पाठन की कक्षाएं विद्यालय परिसर में साफ सफाई
, मिड डे मिल की मेन्यू के अनुसार भोजन की उपलब्धता, शौचालय की व्यवस्था तथा ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत 19 पैरामीटर का एवं कस्तूरबा गांधी बालिका इंटर कॉलेज दुदही में पाठन कक्षाएं, छात्रावास, किचेन, डाइनिंग हॉल, वार्डन कक्ष, कॉलेज परिसर का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी ली गई।
तत्पश्चात छात्र छात्राओं की उपस्थिति, कक्षों की संख्या, शौचालय एवं विद्युत संयोजन की व्यवस्था , बाउंड्री वाल, शिक्षकों की संख्या, छात्रावास में रात के दौरान सुरक्षा के इंतेज़ाम की व्यवस्था, सिक्योरिटी से संबंधित आवश्यक जानकारी लेते हुए यथावश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
बालक बालिकाओं के मुख से निकली बाल मनोहारी कविताओं ने मोहा सबका मन तत्पश्चात बाल दिवस के अवसर पर भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के छायाचित्र पर माल्यार्पण हुआ श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया गया।
विद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं के बीच मिठाइयां वितरित की गई। जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर में तथा कालेज परिसर में छात्र-छात्राओं से कविताएं, गीत, पहाड़ा एवं जीवन के ध्येय व लक्ष्य के बारे में संवाद कर जानकारी लिया।
छोटे छोटे बालक बालिकाओं के मुख से निकली बाल मनोहारी कविताओं ने जिलाधिकारी समेत सबका मन मोह लिया। बड़े ही सरलता और सहजता से छात्राओं ने अपने मानसिक पटल में उत्पन्न भविष्य की सोच को तथा आगामी जीवन के लक्ष्य को जिलाधिकारी के समक्ष रखा।
कस्तूरबा गांधी आवासीय कॉलेज की छात्राओं के जीवन के लक्ष्यों को जानकर जिलाधिकारी ने आगामी जीवन को लेकर ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ साथ उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। जिलाधिकारी ने खूब मन लगाकर पढ़ने एवं अपने ध्येय को हासिल करने हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर बीएसए राम जियावन मौर्य, डीसी मनरेगा राकेश, बीडीओ दुदही रामराज कुशवाहा , प्राचार्य कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय डाकनगर मनोज कुमार श्रीवास्तव, मंच संचालक रामेश्वर यादव, प्राचार्य व वार्डन कस्तूरबा गांधी कॉलेज के साथ साथ शिक्षक व शिक्षिकाएं लोग मौजूद रहें।