कबीर मिशन समाचार
सुरेश मैहर संवाददाता गरोठ जिला
मंदसौर:-कोटडाबुजुर्ग ,बोलिया मे समाजसेवी आंगनबाडियो को गोद लेकर बच्चो के उत्थान ओर उनके स्वास्थ्य के लिए कार्य कर रहै है । इसी के तहत बोलिया के फिरोज मंसुरी ने एक आंगनवाडी गौद ले रखी है । जिनके द्वारा आंगनवाडी मे बच्चो को उपहार टेबल ,कुर्सी ,फर्श,व फल वितरित किये गये । दानदाता फिरोज मंसुरी ने बताया कि यह प्रेरणा मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान से मिली है ।
आंगनवाडी मे जो भी जरुरत होगी, हम उपलब्ध करायेगे।अगर आवश्यकता पडी तो ओर भी आंगनवाडी गोद लेंगे। इस मोके पर आंगनवाडी कार्यकर्ता अजु गोचर ,ममता मेहर ,ज्योति भावसार शिक्षिका शोभा व्यास सहित महिलाये उपस्थित रही । उक्त जानकारी कमलेश प्रजापति पत्रकार ने दि।