दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। विधायक की शिकायत के बाद भांडेर बीएमओ पद से हटाए गए डॉ इन्द्रेश कुमार दोहरे। स्वास्थ्य केन्द्र भांडेर में फैली अव्यवस्थाओं के चलते बीएमओ पद से हटाए गए डॉ दोहरे। अब डॉ राजेन्द्र सिंह परिहार को सौंपा गया भांडेर बीएमओ का प्रभार। भांडेर में चिकित्सक के पद पर रहेंगे डॉ दोहरे। सीएमएचओ डॉ आरबी कुरेले ने किया आदेश।
स्वास्थ्य केन्द्र भांडेर में फैली अव्यवस्थाओं के चलते बीएमओ पद से हटाए गए डॉ दोहरे।
You Might Also Like
Rameshwar Malviya