कबीर मिशन तहसील संवाददाता विनोद सोलंकी आलोट
23 मई सोमवार को प्रातः करीबन पौने ग्यारह बजे के लगभग ताल जावरा रोड पर नये बस स्टेण्ड के सामने एक तेज गति से आर रहे टैक्टर ट्राली के चालक द्वारा ई रिक्क्षा को जोरदार टक्कर मार दी जिससे तीन व्यक्ति घायल हो गये जिसमे तत्तकाल आमजन आदि की मदद से घायलों का प्राथमिक उपचार हेतु शासकीय चिकित्सालय ताल ले जाया गया व वहां से आगे रैफर किया गया ।पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस थाना ताल से प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी नंदु पिता रामा जी माली निवासी करवाखेडी रोड ताल ने रिपोर्ट की कि अनिल व बादल पिता जगदीश कुम्हार, निवासी जावरा रोड ताल उसके ई रिक्क्षा मे बैठ कर अनिल के घर से ताल आ रहे थे,ई रिक्क्षा को अनिल चला रहा था कि फरीयादी व बादल पिछे सीट बेठे थे कि नये बस स्टेण्ड के सामने पहुंचते ही सामने से बिना नम्बर के सोनालिका टैक्टर के चालक ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी जिससे वे तीनों घायल हो गये । रिक्शा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया पुलिस ने उक्त मामले मे अज्ञात टैक्टर चालक के विरूद्ध धारा 279,337,427 भादवी का प्रकरण पंजिबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।