रिपोर्ट – दीपक सिंह गहरवार
मऊगंज जिले में बिजली कटौती से परेशान है समस्त ग्रामवासी मौसम के करवट बदलते हैं बिजली गुल कर दी जाती है इस बिजली की कटौती ने लोगों को परेशान कर रखा है आए दिन बिजली विभाग द्वारा आंख मिचौली का खेल जारी है मऊगंज से लेकर हनुमाना तक बिजली की समस्या से जूझ रहे ग्रामवासी एवं किसान।
हाल ही में पत्रकार द्वारा मऊगंज विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान देखा तो ग्रामीण क्षेत्रों का हाल बेहाल है। ग्रामीण अंचलों में बारिश तूफान नहीं आने के बाद भी बिजली गुल रहना आम बात हो गई है। अचानक बिजली गुल हो जाने पर सुधार के लिए विभाग दिलचस्पी नहीं दिखाता बिजली गुल होने से दिक्कतें बढ़ गई है ग्रामीणों ने पत्रकार को बताया कि बिजली व्यवस्था यहां हमेशा ठप रहती है।
बिजली की समस्या से ज्यादातर जूझ रहे किसान जहां ट्रांसफार्मर है वहां वोल्टेज नहीं है और ट्रांसफार्मर की केविल राउटर जला है तो भी विभाग अनदेखा कर रहा है अघोषित बिजली कटौती से मोटर पंप नहीं चल रहा है।