दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट
दतिया प्रति मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई के दौरान आज कलेक्टर संदीप कुमार माकिन के निर्देशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दतिया कमलेश भार्गव ने न्यू कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में जनसुनवाई की। जन सुनवाई के दौरान कुल 139 आवेदनों पर सुनवाई की गई। जन सुनवाई के दौरान दूर-दराज के इलाकों से आए आवेदनकर्ताओं से भार्गव ने रूबरू होकर संवाद किया और उनकी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त कर निराकरण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।जनसुनवाई के दौरान प्रार्थी नंद किशोर पुत्र गणेश वरार निवासी ग्राम पिपरौआ तहसील इन्दरगढ़ ने आवेदन दिया कि 13 किश्तें प्रार्थी को प्राप्त हो चुकी है
लेकिन प्रार्थी को प्रधानमंत्री सम्मान निधि की राशि प्राप्त नहीं हो रही है। जिसमें प्रार्थी अपनी भूमि पर कार्यो को नहीं कर पा रहा है। भार्गव ने संबंधित अधिकारी को समस्या के निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान प्रार्थी खुमान पुत्र दनू कुशवाह निवासी ग्राम उड़ीना तहसील भाण्ड़ेर ने आवेदन दिया कि सीमांकन और बटवारा की फाईल करीब एक वर्ष से लंबित है। जिस पर तहसीलदार पटवारी एवं आरआई द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। कमलेश भार्गव ने आवेदक की समस्या को समक्ष में सुनकर निराकरण के निर्देश मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को दिए।जन सुनवाई के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना, सीमांकन, पीएम किसाान सम्मान निधि आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। जन सुनवाई के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।