कबीर मिशनगोवर्धन परमार
जिला ब्यूरो चीफ रतलाम 9009559097
ताल नगर के कुटिया रोड निवासी संदीप धाकड़ की पत्नी आरती धाकड़ के डिलीवरी निवास मकान ताल हुई जिसमें प्रसव उपरांत उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ताल पर ले जाया गया जिसमें 27 सितंबर को शासकीय चिकित्सालय ताल पर बच्चे की स्थिति गंभीर होने पर उसे जिला बाल चिकित्सालय रतलाम रेफर किया गया जिसमें उपचार के दौरान बालक की रतलाम में मृत्यु हो गई संदीप धाकड़ अपने परिजनों सहित मृतक नवजात बालक को लेकर २८ सितंबर को पुलिस थाना पहुंचे जहां पर पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर मृतक बालक का शव परीक्षण कराते हुए मामले को जांच में लिया है ताल थाना प्रभारी नागेश यादव ने समाचार पत्र के प्रतिनिधियों को बताया कि नवजात बालक की मृत्यु का मामला है जिसमें रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए नवजात बालक का शव परीक्षण कराया गया है जांच अनुसार जो भी सत्य तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी वहीं समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ताल के प्रभारी चिकित्सा अ