जिला धार रिपोर्ट रोडमल मालवीय
धार। कलेक्टर ने एसी को निरक्षण के लिए बोला, एसी ने एसडीएम को एसडीएम ने तहसीलदार को तहसीलदार ने नायब तहसीलदार को, नायाब तहसीलदार ने पटवारी को बोल कर शिक्षको को सस्पेंड करवाया। इस बात को लेकर कल कलेक्टर और एसडीएम कार्यालय में शिक्षको ने जम कर हंगामा किया और एसी ने कहा में आश्वासन देता हू की किसी भी शिक्षक का निलंबन काल अवधि का किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होगा और अब किसी भी शिक्षक को जानकारी देने के लिए कही जाने की जरूरत नहीं होगी। जनशिक्षक खुद जानकारी लेने और देने सभी स्कूलों में खुद जायेंगे। किसी भी शिक्षक को शाला समय पर कोई जानकारी कही देने जाने की जरूरत नहीं है। शिक्षक केवल छात्रों को पढ़ाने के लिए रहेगा।
शाला समय में कोई भी किसी बैठक में या कोई जानकारी देने कही नही जायेंगे और मीटिंग भी केवल महीने में एक बार होगी और वो भी केवल B R C के माध्यम से बैठक लेने का अधिकार जन शिक्षक को नहीं है। जन शिक्षक कोई अधिकारी की पोस्ट पर नही है। उसे केवल सभी स्कूलों के निरक्षण और जानकारियों के लिए संकुल प्रभार दिया है। एसे में खुद जन शिक्षक अधिकारी बन कर शिक्षकों पर अधिकार जमाने बैठ गए। रोज रोज उनको छोटी छोटी जानकारियों के लिए परेशान करते है। और शिक्षण समय में बच्चो को पढ़ाने नहीं देते और जानकारियों में उलझाए रखते ऐसे में फिर कई शिक्षको को शालाएं बंद करके जानकारी देने जाना पड़ता है।
जन शिक्षक का काम संकुल पर बैठकर शिक्षको को ऑडर देना नही बल्कि शिक्षको के पास खुद शालाओं में जाकर जानकारी लेना और शिक्षको को जानकारी देने और शालाओं का खुद ही निरक्षण करने और शिक्षको की समस्या देखने और जानने के लिए संकुल प्रभारी बनाए गए हैं। शिक्षा में कोई अड़चन ना आए इस लिए अब कोई भी शिक्षक शिक्षण समय में कही नही जायेंगे केवल छात्रों को पढ़ाने का काम ही करेंगे। अगर किसी भी शाला में कोई अनहोनी होती है तो उसका जिम्मेदार खुद जनशिक्षक रहेंगे