रिपोर्ट पवन सावले
धार म.प्र
धार। जिले के सरदारपुर विकासखंड के ग्राम रिंगनोद में संचालित आदिवासी बालक छात्रावास में करंट लगने से 12वीं के दो छात्रों की मौत हो गई। बताया जा रहा है की छात्रावास परिसर में लगी पानी की टंकी में दोनों क्षात्र पानी लेने गए थे। इस दौरान खुले तारों की चपेट में आ जाने से उन्हें करंट लग गया। जिन्हें तुरंत उपचार के लिए सरदारपुर अस्पताल भेजा गया।
घटना आज सुबह की बताई जा रही है। छात्रावास परिसर में पानी की टंकी के पास विद्युत तार के खुले होने की वजह से घटना घटित हुई। दोनों छात्र विद्युत तार के संपर्क में आने पर करंट लगने से घायल हो गए। हॉस्टल परिसर में मौजूद बच्चों ने देखा एवं आवाज़ लगाई तुरंत उन्हें उपचार हेतु सरदारपुर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां पर दोनों बच्चों को डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया।
मृत क्षात्रों के नाम विकास पिता संग्राम सिंह निनामा उम्र 17 वर्ष कक्षा 12वीं का छात्र है जो भील खेड़ी का निवासी बताया जा रहा है। वहीँ दूसरा विकास पिता शैतान उम्र 17 वर्ष कक्षा 12वीं का क्षात्र है। जैसे ही घटना की सूचना परिजनों को मिली परिजनों सहित पूर्व विधायक वेल सिंह भूरिया एवं सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल मौके पर पहुंचे। जहां दोनों के बीच काफी बहस हुई। वेल सिंह भूरिया अपनी बीजेपी की सरकार होने के बावजूद कांग्रेस के विधायक प्रताप ग्रेवाल पर आरोप लगाते हुए नजर आए। दोनों के बीच काफी कहा सुनी होने के बाद एसडीएम द्वारा समझाइए दी गई। प्रताप ग्रेवाल ने संबंधित अधीक्षक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर निलंबित करने की कार्यवाही का कहा और साथ ही मृत बालकों के परिजनों को 25-25 लाख के मुआवजा दिलवाने का भी कहा गया।