मंडल प्रभारी योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र गोरखपुर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर रामकोला नगर पंचायत के वार्ड नंबर 21 के निवासी आफरीना पत्नी मुजाहिद उर्फ बड़े उम्र 21वर्ष का शादी लगभग 10 माह पहले हुआ था।
जो अभी 8 महीना भी नहीं हुआ था 8 महीने के अंदर पेट से मरी बेटी को कप्तानगंज के मदर केयर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां डॉक्टर ने उसे इलाज के दौरान निकल
मेरी बेटी को उसके बाद मां की हालत गंभीर देखते हुए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।बताते चलें कि 28 जनवरी को आफरीन की बेटी
8 महीने की अंदर ही पेट में मर गई थी जिसको इलाज करके बच्ची को निकाला गया उसके बाद डॉक्टर ने उनको गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया।
जिसके बाद इलाज के दौरान 2 फरवरी को सुबह 8:00 के बाद आफरीन की मृत्यु हो गई। उसके बाद घर वालों ने सबको लेकर अपने घर पहुंचा और लगभग 4:00 बजे के करीब में मिट्टी दिया गया।
और मिट्टी में लोग सम्मिलित हुए सभासद मैनुद्दीन, आजम खान, बिस्मिल्लाह, साहबजादे, मंगरु, आबिद अली, निसार, सहित तमाम लोगों ने मिट्टी दिया।