कबीर मिशन समाचार दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट।
दतिया में शुरु हुई रेत खदानों पर उत्खनन रोकने की कबायद। एनजीटी की रोक के कारण 30 सितम्बर तक वैध एवं अवैध खदानों पर नहीं होगा उत्खनन। अवैध खनन रोकने के लिये पटवारियों की जबाबदेही तय होगी। अवैध उत्खनन की पटवारियों को भेजनी होगी रिपोर्ट, अवैध खनन की जानकारी छिपाने वाले पटवारियों पर होगी कार्यवाही। कलेक्टर ने दतिया, सेबड़ा और भांडेर एसडीएम को पत्र भेजकर किया आदेशित।