कबीर मिशन समाचार जिला सीहोर। कजलास संजय सोलंकी की रिपोर्ट।
जावर के ग्राम कुंडिया नाथू और कजलास के बिच खेतो बिजली के तार फाल्ट होने से किसानों की फसल में आग लग गई जिससे किसानों की पकी पकाई फसल जलकर नष्ट हो गई जिससे बिजली विभाग पीआर किसानों का गुस्सा बहुत अक्रोस हैं किसानों का कहना है कि यह पिछले 3 साल से हर बार आग लग जाती हैं
मगर बिजली विभाग की नींद नही खुल रही है किसान और पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष जयसिंह ठाकुर ने कहा की हम सब किसानों के द्वारा पहले भी बिजली विभाग को इसकी जानकारी दी गई थी मगर बिजली विभाग ध्यान देने को राजी नही है वही किसानों ने कहा की आग लगने से लगभग 8 से 10 लाख की फसल का नुकसान हुआ है हम चाहते है की उच्च अधिकारी पटवारी को निर्देश करे की हमारी जली हुई फसल का सर्वे कर के हमे मुवावजा उपलब्ध करवाए।