जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर पड़रौना मे रविवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन पडरौना की मासिक बैठक समाजवादी युवजन सभा के जिला अध्यक्ष देवेंद्र यादव की अध्यक्षता में हुई।
script async src=”https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js”>मुख्य अतिथि सपा के जिलाध्यक्ष देवेंद्र यादव ने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ मिशन 2027 को सफल बनाने के संबंध में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने पार्टी को मजबूत बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा।
कि बूथ गठन का कार्य विधानसभा प्रभारी व अध्यक्ष जल्द से जल्द मिलकर करें क्योंकि जब तक बूथ मजबूत नहीं होगा तब तक मिशन 2027 सफल नहीं होगा। चुनाव कभी भी हो सकता है। इसलिए कार्यकर्ता कमर कस कर तैयार रहें।
script async src=”https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js”>सभी नेता बूथ कार्यकर्ताओं के घर डोर टू डोर जाकर संपर्क कर उनकी मदद करें। ताकि बूथ गठन का कार्य जल्दी हो सके।समाजवादी युवजन सभा के जिला उपाध्यक्ष रमेश यादव ने बूथ को मजबूत करने व वोटर लिस्ट में नाम बढ़ाने को लेकर अपना विचार दिया।
कार्यकर्ताओं से पीडीए के नारे को आगे बढ़ाने का कार्य को कहा। इस कार्यक्रम में मौजूद जिला कोषाध्यक्ष मनीष कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष बृजेश शिवाजी, रंजय, रुस्तम व्यास, दिलीप भारती, जिला पंचायत सदस्य अखिलेश यादव, विधानसभा अध्यक्ष पडरौना सद्दाम मोहम्मद रफी, सूरज आदि लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें – Indian Navy SSC Executive It Recruitment 2025: Best Job,इस तारीख तक स्वीकार होंगे आवेदन
यह भी पढ़ें – MPPKVVCL: एमपी बिजली विभाग 2573 पदों पर बंपर भर्ती Apply Soon Understand Application Process In Easy Words
यह भी पढ़ें – CDS 1st Exam 2025: Notification Out Know Complete Online Process Easy