नाम: अभय सिंह योग्यता: B. Tech IIT Bombay पद: संन्यासी काम: आध्यात्म के मार्ग से सत्य की खोज अभय सिंह उर्फ़ IITian बाबा कनाडा में भी नौकरी करके आए,
वहां इन्हें साल का 36 लाख का पैकेज था मगर इन्होंने उसे छोड़ दिया,
यही नहीं इन्होंने स्वयं कबूला है कि इनकी 4 साल तक एक गर्ल फ्रेंड भी रही है, यह दारू,
सिगरेट सबकुछ पीते थे, इनका शादी से भरोसा इसलिए उठा क्योंकि इनके पेरेंट्स आपस में लड़ाई करते
थे जब हर जगह दुनिया से भरोसा उठा तो अभय सिंह ने संन्यास का मार्ग अपना लिया और ईश्वर की खोज में निकल पड़े।
क्योंकि उनके माता-पिता के बीच लगातार झगड़े होते थे।इन सबके बीच, अभय को महसूस हुआ कि भौतिक सुख और बाहरी सफलता जीवन का अंतिम लक्ष्य नहीं है। जब दुनिया के प्रति उनका विश्वास डगमगाया, तो उन्होंने आध्यात्म का मार्ग अपनाया और सत्य की खोज में निकल पड़े।आज,
“IITian बाबा” के नाम से जाने जाने वाले अभय सिंह संन्यासी बनकर समाज को जीवन के गहरे अर्थ और ईश्वर से जुड़ने की प्रेरणा दे रहे हैं। उनका यह सफर कई लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत है, जो यह बताता है कि सच्ची शांति बाहरी उपलब्धियों में नहीं, बल्कि आत्मा की खोज में
इन्हें भी पढ़ें – MP Abkari Vibhag Vacancy 2025: म.प्र.आबकारी विभाग कांस्टेबल भर्ती आवेदन स्वीकार इस दिन से best tip