अध्यक्षता में संपन्न साधारण सभा का किया गठन कई प्रस्तावों पर हुई चर्चा एवं दी स्वीकृति
कबीर मिशन समाचार/अनिल परमाल आष्टा ।
अनुविभाग अंतर्गत आने वाले जावर तहसील मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक संपन्न हुई ।
बैठक में उपस्थित अस्पताल प्रभारी डॉ अमित माथुर ने आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर, एसडीएम श्रीमती स्वाति उपाध्याय मिश्रा,
तहसीलदार सुनीता बाथम, थाना प्रभारी नीता देअरवाल, नगर परिषद अध्यक्ष मंजू वैद्य सहित सभी सदस्यों का स्वागत किया ।
अस्पताल प्रभारी डॉ अमित माथुर ने रोगी कल्याण समिति की बैठक में आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए विभिन्न आवश्यकताओं के प्रस्ताव से बैठक में उपस्थित सभी सम्मानित सदस्यों को अवगत कराया ।
प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा कर स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में रोगी कल्याण समिति की साधारण सभा का भी गठन किया गया । बैठक में सभी सम्मानित अधिकारीयो, समिति के सदस्यो, जनप्रतिनिधियो गणमान्य नागरिको का स्वागत किया । बैठक में सभी अपेक्षित सदस्य उपस्थित रहे ।
यह भी जाने – MP Abkari Vibhag Vacancy 2025: म.प्र.आबकारी विभाग कांस्टेबल(बैकलॉग एवं सीधी)भर्ती,आवेदन शुरू इस दिन से best tip