दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट
दतिया गत दिवस शासकीय कन्या हाई स्कूल होलीपुरा में सामाजिक न्याय विभाग के सहयोग से एवं कमलेश भार्गव अपर कलेक्टर के निर्देशन में नशा मुक्ति अभियान के तहत निबंध प्रतियोगिता तथा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें नशा मुक्ति अभियान के तहत गठित टीम के मार्गदर्शन में प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें संस्था के प्राचार्य आर एस सेंगर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है, इससे हमें बचना चाहिए। आज नशे के द्वारा एक्सीडेंट आदि की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है साथ ही कैंसर जैसे रोगियों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। नशा एक सामाजिक बुराई है और पूरे समाज को प्रभावित करती है।
कार्यक्रम में सामाजिक न्याय विभाग के विनोद मिश्रा ने भी अपने विचार व्यक्त किये साथ ही निबंध प्रतियोगिता में नैंसी साहू ने प्रथम स्थान, चित्रांशी वंशकार ने द्वितीय स्थान, सुहानी अहिरवार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रागिनी वर्मा, द्वितीय स्थान लवली अहिरवार, और तृतीय स्थान विशाखा कुशवाहा ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन नशा मुक्ति टीम के जिला स्तरीय सदस्य शैलेंद्र खरे द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिला टीम के सदस्य राजेश कतरौलिया, जयराम पटवा, आकांक्षा रावत, अर्चना जाटव, विद्यालय परिवार की आरती सक्सैना, सुषमा तिवारी, अश्वनी पांडे के अलावा विद्यालय की छात्र एवं छात्राएँ उपस्थित रहीं l