बंटी गर्ग । भिण्ड/ जिले की ग्राम पंचायत पुलावली के मजरा रतनपुरा गांव के ग्रामीणों ने भिंड जिला पंचायत सीईओ को शिकायती पत्र देकर गांव में सड़क बनाए जाने की मांग की हैl
ग्राम वासियों ने शिकायती पत्र में उल्लेख किया है कि ग्राम रतनपुर ग्राम पंचायत पुलावली जिसमे लगभग 150 घर अनुसूचित जाति के है लेकिन ग्राम स्तनपुर को आजादी से आज तक पक्की सडक से नही जोडा गया है जिससे बच्चो के पढाई में व्यवधान एवं बीमारी के समय जटिल समस्या का सामना करना पडता है जिससे निजात पाने के लिये मात्र लगभग 1 किलोमीटर रतनपुर से बेजनाथ पुरा तक सड़क को जोडना है।
लेकिन अभी तक जोडी नहीं गई है जिसके लिये लगभग कई सालो से ग्रामीण लोगो ने सभी संबंधित अधिकारियो आवेदन के रूप में अवगत करा चुके है बावजूद भी अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ हैl ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि सडक निर्माण 5 दिन के अंदर कराया जाए अगर अगर नही होता है तो इस समस्या के कारण किसी को कोई क्षति होती है तो प्रशासन जिम्मेदार होगा एवं 5 दिन में कार्य शुरू नहीं होता है तो हम ग्रामीण वासियो को मजबूरी वस धरना प्रदर्शन करने के लिये मजबूर होना पड़ेगा