दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट।
दिनांक 01/07/2024 को जुलाई माह के प्रथम दिन सरस्वती उच्च विद्या मंदिर बुंदेला नगर में पुनः प्रवेश उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर भैया बहिनों का मार्गदर्शन करने हेतु मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती कविता समाधिया (पूर्व आचार्य एवं शासकीय शिक्षक) और श्री अमित जी अग्रवाल ( उपसमिति सचिव, समाजसेवी एवं व्यवसायी ) ने मां सरस्वती जी के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर आज की वंदना का शुभारंभ किया बंदना के पश्चात अतिथियों का परिचय विद्यालय के प्राचार्य श्री कपिल जी तांबे ने करवाया किशोर भारती की बहिनों ने अतिथियों का मंगल तिलक एवं श्रीफल भेंट कर उनका स्वागत किया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा भैया बहनों को गायत्री मंत्र का महत्व बताया और इसका पाठ प्रतिदिन करने का आग्रह किया गया साथ ही कहां की प्रत्येक भैया बहिन बड़े ही सौभाग्यशाली है जो सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़ रहे है साथ ही विशिष्ट अतिथि श्री अमित जी अग्रवाल ने कहा कि शिशु मंदिर ही भैया बहनों को शिक्षित एवं संस्कारवान बनाते है उन्होने भैया बहिनों को नये सत्र में नयी ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने को कहा कार्यक्रम में भैया शिवा तिवारी आचार्य श्री राघवेंद्र दांगी एवं श्री जगत सिंह पाल का उनके जन्मदिन के अवसर पर अतिथियों द्वारा मंगल तिलक कर शुभकामनाएं दी गई।