दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट।
दतिया – नशा मुक्त भारत अन्तर्गत दतिया में चलाये जा रहे अभियान मद्य निषेध सप्ताह 02 अक्टूबर से 08 अक्टूबर तक चलाया गया। जिसमें लोगों को नशा के प्रति जागरूक किया गया है। अभियान में विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये थे। आज सोमवार को जिला पंचायत सभागार में पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधी धीरू दांगी, जिला पंचायत सीईओ कमलेश भार्गव, उपसीईओ धनंजय मिश्रा उपस्थित रहे।
वही कार्यक्रम संचालन विनोद मिश्रा ने किया। वही विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, व तृतीय स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र व मेडल व शील्ड देकर सम्मानित किया। इसीक्रम में समाजसेवी मुकेश पाठक को भी नशा मुक्ति अभियान में योगदान देने के लिये सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में स्कूली छात्र छात्राऐं व पालक व शिक्षक उपस्थित रहे। वही कार्यक्रम में संत रवि शंकर पब्लिक हाई स्कूल गंजी के हनुमान उनाव रोड दतिया की छात्राएं पायल जोशी, मुस्कान पटवा को नशा मुक्ति अभियान के तहत चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
साथ ही विद्यालय प्राचार्य अरविंद पचौरी को भी सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में विनोद मिश्रा शैलेंद्र खरे राजेश कतरौलिया सुदीप तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि धीरू दांगी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नशा मुक्ति अभियान के तहत मद्य निषेध सप्ताह अभियान को सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी का योगदान सराहनीय है।
यह नशा मुक्ति अभियान हमारे समाज के लिए बहुत आवश्यक है क्योंकि नशा नाश की जड़ है जिससे व्यक्ति की समाज में छवि खराब होती बल्कि परिवार का भी नुकसान होता है।
वहीं जिला पंचायत सीईओ कमलेश भार्गव ने कहा कि सभी छात्राओं समाजसेवियों एवं शिक्षकों द्वारा इस अभियान को व्यापक रूप से चलाया गया जो काबिले तारीफ है। निश्चित रूप से इस अभियान के जरिए लोग जागरूक होंगे और अपने परिवार के व्यक्तियों को नशा करने के लिए रोकेंगे। जिससे हम एक अच्छे परिवार का और समाज का निर्माण करने में सफल हो सकेंगे।