ग्रामीण क्षेत्र में बनाई जा रही अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी दल की फिर बड़ी कार्यवाही, 12 प्रकरण दर्ज
अवैध मदिरा के विक्रय,संग्रहण, आसवन एवं चौर्यनयन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कलेक्टर जिला- खरगोन श्री कुमार पुरुषोत्तम के आदेश एवं सहायक आयुक्त आबकारी, श्री अभिषेक तिवारी के निर्देशन में वृत- कसरावद के आबकारी दल द्वारा आज दिनांक 30/01/23 को बसंत कुमार भीटे,सहायक जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में वृत्त के ग्राम बोरांवा, भाड़ली, बामंदी, पागाखेड़ी, सलीमपुरा, मगरखेड़ी टांडा व चीचली में स्थित अवैध मदिरा विक्रेताओं व जंगल क्षेत्र में स्थित अवैध मदिरा निर्माण के चिन्हित अड्डो पर दबिश कार्यवाही कर वृत्त प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक देवराज नगीना द्वारा म.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) क,च के तहत 12 प्रकरण दर्ज कर 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
उक्त कार्यवाही में अलग- अलग स्थानों से 85 लीटर हाथभट्टी मदिरा, 45 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा जब्त की गयी तथा 1200 किलोग्राम महुआ लहान जप्त कर मौके पर विधिवत नष्ट किया। साथ ही अवैध मदिरा निर्माण में प्रयुक्त किये जाने के प्रयोजन से संग्रहित नौशादर की 40 बट्टीयाँ भी जब्त की गयी।
जप्त मदिरा एवं महुआ लहान का बाज़ार मूल्य लगभग 72000/- रुपये है।
उक्त कार्यवाही में आरक्षक शिवनारायण कटारे व सुभाष शर्मा शामिल रहे।