कुशल जैन तहसील पत्रकार मालनपुर जिला भिंड
मालनपुर एसआरएफ फाउंडेशन भिण्ड के द्वारा संचालित रूरल एजुकेशन प्रोग्राम के तहत चयनित 10 में से 8 प्राइमरी एकीकृत विद्यालय के एफएलएन शिक्षको के साथ प्रिंटरिच प्रतियोगिता पुरुस्कार वितरण एवं एक्सपोज़र विज़िट कार्यक्रम का आयोजन एसआरएफ लिमिटेड मालनपुर में किया गया।
कार्यक्रम के दौरान चैनसिंह किरार के द्वारा कार्यक्रम का परिचय देते हुए सीएसआर गतिविधियों के अंतर्गत एसआरएफ फाउंडेशन के द्वारा भिंड जिले में संचालित रूरल एजुकेशन प्रोग्राम, आंगनवाड़ी विकास कार्यक्रम, एचपी डिजिटल बस कार्यक्रम एवं वोकेशनल एजुकेशन प्रोग्राम (बेसिक इलेक्ट्रिशियन ट्रेनिंग प्रोग्राम) के उद्देश्य एवं कार्यपद्धति के बारे में प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तारपूर्वक बताया गया।
इसी क्रम में यूनिट हैड राजेश खन्ना के द्वारा कंपनी का परिचय देते हुए कंपनी की सफलता की यात्रा के बारे में बताया, साथ ही कंपनी के द्वारा उत्पादित किए जाने वाले प्रॉडक्ट की प्रक्रिया के बारे में भी विस्तारपूर्वक बताया गया।
तत्पश्चात गतवर्ष क्लासरूम प्रिंटरिच प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षक एवं सत्र 2023-24 में डिजिटल कक्ष के माध्यम से सर्वाधिक छात्रों को लाभान्वित करने हेतु संस्था प्रधान को यूनिट हैड राजेश खन्ना के द्वारा सर्टिफिकेट व पुरुस्कार हैवेल्स इलेक्ट्रिक केटल, मिल्टन कॉपर सेट, इको स्पीकर, डिजिटल घड़ी प्रदान कर प्रोत्साहित करते हुए सम्मानित किया गया।उसके पश्चात उपस्थित सभी संस्था प्रधान एवं शिक्षकों को एसआरएफ लिमिटेड प्लांट का विजिट करवाया गया, जिसमें प्लांट में बनने वाले नायलॉन कार्ड, टायर धागा एवं डिपिंग प्रक्रिया से अवगत करवाया गया एवं मंदिर परिसर का भ्रमण कर विजिट का लुफ्त उठाया।
उपस्थित संस्था प्रधान एवं शिक्षकों ने विद्यालय में दिए जा रहे सहयोग , पुरुस्कार स्वरूप गिफ्ट एवं एक्सपोजर विजिट का आयोजन करने के लिए एसआरएफ परिवार को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के दौरान राजेश खन्ना यूनिट हैड (एसआरएफ लिमिटेड मालनपुर), राकेश तिवारी (सीनियर मैनेजर), CSR टीम सदस्य, चैनसिंह किरार (कार्यक्रम अधिकारी भिंड), संस्था प्रधान एवं आठ विद्यालय से 15 एफएलएन प्राइमरी शिक्षक उपस्थित रहे।