दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट ।
दतिया दिनांक 09/02/2025 को पुलिस कंट्रोल रूम दतिया में कोर्ट मोहर्रिर एवं चालान मुंशियों
की बैठक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दतिया सुनील कुमार शिवहरे की उपस्थिति में हुई। बैठक में कोर्ट मोहर्रिर, थानों के चालानी मुंशी के कार्यों की समीक्षा सहित कार्य में गतिशीलता लाने के उपायों और समस्याओं पर चर्चा की गई,बैठक के दौरान
अति. पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी सभी न्यायालयों के कोर्ट मोहर्रिर, थानों के चालानी मुंशी एवं समन/वारंट मुंशी को निम्नानुसार निर्देष दिये गयें,न्यायालय से जारी होने वालें सभी समन/वारंट की आमद करे, समंस वारंट रिकॉर्ड को पूर्ण रखें,
न्यायालय से जारी होने वाले समस्त आदेशिकाओं की तामिली समय पर पहुँच जावे यदि किसी थाने से देरी होती है तो उक्त संबंध में थाना प्रभारी एवं उससे वरिष्ठ अधिकारी को अवगत करावे।