जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के पर्वेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर अभिषेक प्रताप अजेय के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बुधवार को परसौनी नहर पुल के पास से प्र0नि0 सुशील कुमार शुक्ला थाना कोत0 पडरौना मय पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 198/24 धारा 365 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्तगण किशन सिहं उर्फ हिमांशु सिंह पुत्र त्रिलोकी सिंह निवासी वार्ड नं0-06 मटियरवा थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर,
विकाश चौबे पुत्र अवधेश चौबे निवासी वार्ड नं0-15 सेवरही थाना सेवरही जनपद कुशीनगर तथा राजा पुत्र रामनाथ जायसवाल निवासी वार्ड नं0-15 सेवरही थाना सेवरही जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 अदद अवैध तमंचे व घटना में प्रयुक्त वाहन की बरामदगी करने में सफलता प्राप्त की।
अभियुक्तगण शेयर मार्केट ट्रेडिग का काम करते है जिसमें कई लोगो से पैसा उधार लेकर लगाये थे जिसमें अभियुक्तगण को काफी घाटा हो गया जब वे लोग अपना पैसा मांगने लगे तो अभियुक्तगण पर पैसा वापस देने का अत्यधिक दबाव हो गया जिस कारण अभियुक्तगणों ने एक साथ योजना बनाया कि अपने ही साथी से किशन सिंह उर्फ हिमाशु सिंह का उसकी सहमती से अपहरण कर लिया जाय ताकि उसके चाचा लालसाहब सिंह जो पेशे से शिक्षक है।
जिनके पास पर्याप्त पैसा है किशन सिहं उर्फ हिमांशु सिंह को छोड़ने के बदले अभियुक्तगण को अत्यधिक पैसा मिल जाएगा जिससे अभियुक्तगण अपने कर्जे को चुका दे इसी योजना के तहत बीते सोमवार को सांय 3 बजे किशन सिहं उर्फ हिमांशु सिंह अपने दो भाईयो अंकित सिंह व चचेरा भाई प्रतीक सिंह को जानबुझकर अपने साथ ले लिया जिससे यह पता चले कि मेरा वास्तव में अपहरण हुआ है, उक्त तीनो अभियुक्तगण अपने गाँव मटियरवा से चन्दरपुर अपनी मोटरसाईकिल से जा रहे थे। जिसको अभियुक्त किशन सिहं उर्फ हिमांशु सिंह द्वारा जानबूझकर उसी सुनसान रास्ते से ले जाया जा रहा था कि सुनसान जगह पर ही दो व्यक्तियो विकाश चौबे व राजा जायसवाल द्वारा किशन सिहं उर्फ हिमांशु सिंह का उसके भाईयो को अवैध तमंचा दिखाकर अपहरण कर लिया गया। तथा अपनी मोटरसाईकिल से लेकर भाग गया।
जिसकी सूचना अभियुक्त किशन सिहं उर्फ हिमांशु के भाई द्वारा सोमवार को समय तीन बजकर चौवालिस मिनट पर पीआरवी को दी गयी। जिसके सम्बन्ध में अभियुक्त के भाई के तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 198/24 धारा 365 आईपीसी पंजीकृत किया गया था। उक्त घटना के पश्चात अभियुक्तगण द्वारा किशन सिहं उर्फ हिमांशु सिंह के चाचा लालसाहब सिहं से कठकुईया रेलवे स्टेशन पर 08 लाख रूपये की माँग की जा रही थी।
पुलिस की सक्रियता से घटना में सम्मिलित अभियुक्तगणों गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्र0नि0 सुशील कुमार शुक्ला थाना कोतवाली पड़रौना, उ0नि0 विवेक पाण्डेय चौकि प्रभारी चौकी मिश्रौली थाना कोतवाली पडरौना, उ0नि0 गौरव कुमार वर्मा चौकी प्रभारी बांसी थाना कोतवाली पडरौना, उ0नि0 सचिन दिवाकर थाना कोतवाली पडरौना, हे0का0 अखिलेश यादव थाना कोतवाली पडरौना, का0 कमलेश यादव थाना कोतवाली पडरौना, का0 फैजे आलम थाना कोतवाली पडरौना के शामिल रहे।