कबीर मिशन समाचार धरमपुरी धार से मयाराम सोलंकी खास रिपोर्ट
सेवानिवृत शिक्षक श्री मुवेल जी का विदाई समारोह समस्त स्कूल स्टाप बच्चो व साथियों द्वारा किया गया
हर कोई स्कूल तो जरूर जाता है, और वहा से शिक्षा प्राप्त करता है, जो हमे शिक्षा देते है वो हमारे गुरु देव ही होते है, उनकी दी गई शिक्षा हमे बहुत , जीवन भर काम आती है, जिससे हम ज़िन्दगी में कुछ बन सकते है, और आगे कुछ कर के दिखाते हैं। ऐसा ही एक खास सफर धरमपुरी तहसील अंतर्गत एकीकृत शाला ग्राम खारपुरा में एक शिक्षक श्री नेहरूसिंह मुवेल जी के सेवानिवृत होने पर उनके ही साथी शिक्षकों द्वारा उन्हें भिमराव अंबेडकर जी की फोटो भेंट की और शाला के बच्चो द्वारा भी उनका आशीर्वाद लिया गया। जिस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संकुल प्राचार्य धरमपुरी से श्री मति निता श्रीवास्तव, शाहिदखान, देवेंद्रसिंह वर्धमान, श्री प्रवीण बवनिया बी आर सी, श्री योगेन्द्र सिंह तोमर, श्री योगेश स्वामी जन शिक्षक ।
और शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष कमल मुकाती, शाला के समस्त स्टाप श्री अमीचंद सोलंकी, श्री मति माया जायसवाल, समोती रावत, आशिक हुसैन। श्री नेहरू मुवेल सर का गृह परिवार भी उपस्थित रहे। इस बीच मुवेल सर शिक्षक के पद रहते हुए ४० साल २१दिन शासकीय पद पर रहे। और ३१दिसम्बर २०२३ को सेवानिवृत हुए।
उनकी सेवा खत्म होने के बावजूद भी आगे शिक्षा के लिए बच्चो को प्रेरित करेंगे और श्री निर्मला माताजी का भी प्रचार प्रसार करेंगे। उनके उच्च अधिकारीयो द्वारा बताया गया कि मुवेल सर का शिक्षा के क्षैत्र में काफी अच्छा सहयोग रहा |समय पर स्कूल जाना व अपने कर्तव्य के प्रति सराहनीय कार्य किया गया ।
स्कूल स्टॉफ से लेकर बच्चो ने भी नम आंखो से विदाई दी।