कबीर मिशन समाचार।
नीमच। गुरुवार को भोपाल मुख्यमंत्री निवास समत्व भवन पहुंचकर भाजपा किसान नेता जनपद पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सुनील धाकड़ ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी से मुलाकात कर डिफॉल्ट किसानों के 2 लाख से ज्यादा का ब्याज माफ करने को लेकर एवं वर्तमान में नीमच जिले मैं बारिश नहीं होने के कारण किसानों के खेतों में सोयाबीन , मक्का मुगफली और सभी फसले नष्ट हो गई है।
जिसका सर्वे कर किसानों को फसल का मुआवजा दिए जाने हेतु आवेदन पत्र दिया। ओर मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत जो महिलाएं किसी कारणवश वंचित रह गई है। उन्हें भी योजना का लाभ मिले इसको लेकर माननीय मुख्यमंत्री जी से चर्चा की मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही समस्या का समाधान कर लाडली बहना योजना के नए फॉर्म भरे जाएंगे और किसानों की समस्या का समाधान किया जाएगा।