कबीर मिशन न्यूज समाचार पत्र शाजापुर।
जिला, शाजापुर – शाजापुर | मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इन्दौर द्वारा रबी सीजन में किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए किराये के ट्रांसफार्मर की योजना शुरू की गई है। इस योजना में किसानों को उचित दर पर चार महीने तक का अस्थाई कनेक्शन प्राप्त करने के बाद किराये के ट्रांसफार्मर निर्धारित दरों पर उपलब्ध कराया जाएगा।
योजना के अनुसार 25, 63 एवं 100 किलोवॉट क्षमता के लिए क्रमश: 90564, 156933 एवं 199134 रुपए जीएसटी सहित जमा कराने होंगे। साथ ही सुरक्षा निधि के लिए क्रमश: 13585, 23540 एवं 29870 रुपए व किराया प्रतिमाह 15 प्रतिशत की दर से 1358, 2354 एवं 2987 तथा सेवा कर 18 प्रतिशत की दर से प्रतिमाह 244, 424 एवं 538 रुपए जमा कराना होगा।