कबीर मिशन -संतोष कुमार सोनगरा
जिला ब्यूरो चीफ आगर
आगर-मालवा, 20 नवम्बर/खरीदी केन्द्रों पर सोयाबीन बेचने आने के दौरान कृषकों को परेशानी न हो, पेयजल, छांव आदि की माकूल व्यवस्था रखी जाए, यह निर्देश कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने बुधवार को गणेश वेयरहाउस गुराडिया बडौद के निरीक्षण के दौरान उपार्जन से जुड़े अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर ने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित मापदण्ड अनुसार ही सोयाबीन खरीदी करें, जिन कृषकों की सोयाबीन में ज्यादा नमी हो तो उन्हें केन्द्रों पर उपज सुखाने के लिए स्थान दें, जिससे की उन्हें अपने ट्रेक्टर-ट्रॉली वापस नहीं।
ले जाना पड़ें, कृषकों की सोयाबीन सैंपल आधा किलो से ज्यादा नहीं लिया जाए तथा समय पर तुलाई करें। कलेक्टर श्री सिंह ने केन्द्र पर आएं कृषकों से चर्चा कर अमानक सोयाबीन तथा नमी की मात्रा ज्यादा होने पर कृषकों को सही नमी होने तक सूखाने की सलाह दी।
निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी ( राजस्व) किरण बरवडे, उप संचालक कृषि श्री विजय चौरसिया, तहसीलदार बडौद भंवर सिंह चौहान, नायब तहसीलदार झोंटा, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री जगत डावर एवम कृषि विस्तार अधिकारी राघव चौहान, शैलेन्द्र बड़वाना, टी एस मुनिया, कुलदीप पांचाल , शकुंतला निनामा उपस्थित रहे।
आंगनवाड़ी केन्द्र एवं स्कूल का औचक निरीक्षण कलेक्टर श्री सिंह ने ग्राम गुराड़िया में आंगनवाड़ी केन्द्र एवं शासकीय स्कूल का औचक निरीक्षण किया। आंगनवाड़ी केन्द्र पर कलेक्टर ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से बच्चों को दी जाने सुविधाओं के बारे में जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए। इसके पश्चात् कलेक्टर ने गांव के ही शासकीय स्कूल पहुंचकर बच्चों से पढ़ाई के बारे में जानकारी ली।
और अधिक पढ़ें – MP Guest Teacher : मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती 2024-25 नामांकन एवं रिक्तियों की जानकारी के सम्बन्ध में New Update/