हरियाणा के रेवाड़ी में नेवी से रिटायर्ड पिता ने अपनी 9 वर्षीय बेटी की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। उसने बीच-बचाव करने आई पत्नी
और मां को भी हथौड़े मारे, जिससे वे गंभीर घायल हो गईं। उन्हें पड़ोसियों ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार चल रहा है।घायल पत्नी और मां

आरोपी के खिलाफ शिकायत देने में असमर्थ थीं, इसलिए पड़ोसियों ने ही आरोपी के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। यह परिवार राजस्थान का रहने वाला है और अभी रेवाड़ी में रह रहा है।लड़की को पहले ही अस्पताल पहुंचा चुके थे पड़ोसी
रामपुरा थाने के SHO मनीष कुमार ने बताया है कि उन्हें कल रात (मंगलवार को) करीब 8 बजे जानकारी मिली थी कि मयूर विहार कॉलोनी में मर्डर हो गया है। इसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। पुलिस के वहां पहुंचने से पहले ही पड़ोसियों ने लड़की को अस्पताल पहुंचा दिया था।
राजस्थान का रहने वाला है आरोपीपड़ोसियों का कहना है कि इस वारदात को अंजाम लड़की के पिता संदीप ने दिया है। वह मूल रूप से राजस्थान के मांढण में गांव हुड़िया कलां का रहने वाला है। वह साल 2018 के आसपास नेवी से रिटायर हुआ है।
इसके बाद से वह परिवार के साथ यहां रेवाड़ी में रह रहा था।पड़ोसियों ने कहा कि आरोपी के खिलाफ राजस्थान में मारपीट का कोई केस दर्ज हुआ था, जिसके बाद भागकर वह रेवाड़ी आ गया था। यहां आकर भी वह अक्सर लोगों से झगड़ा करता था।मां और पत्नी पर हथौड़े से हमला कियापड़ोसियों के
अनुसार, घटना से कुछ दिन पहले संदीप का अपने परिवार के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। मंगलवार रात भी उसने झगड़ा किया और चाकू से अपनी बेटी का गला काट दिया। इससे बेटी लहूलुहान हो गई थी। उसे बचाने आई पत्नी कुसुम लता को भी उसने पीटा।
बाद में संदीप की मां प्रेम देवी भी बीच में आई तो उसने हथौड़े से वार करना शुरू कर दिए।
आरोपी ने दोनों महिलाओं के हथौड़े मारे, जिससे उनकी खोपड़ियां फूट गईं। शोर सुनकर लोग मौके पर पहुंचे तो मौका देखकर संदीप घर से फरार हो गया। बाद में पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
यह भी पढें – India Post GDS Recruitment 2025: भारतीय डाक विभाग में निकली बंपर भर्ती, Best Job जाने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन,अंतिम तिथि
यह भी जाने – MP Abkari Vibhag Vacancy 2025: म.प्र.आबकारी विभाग कांस्टेबल(बैकलॉग एवं सीधी)भर्ती,आवेदन शुरू इस दिन से best tip