सेकड़ो समाजजनों ने दी बधाईयां
राहुल मेहर
मंदसौर। शख्सियत किसी परिचय की मोहताज नहीं होती फिर भी ऐसे मौके पर थोड़ा बहुत परिचय कराना आवश्यक हो जाता है। मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ तहसील अंतर्गत आने वाले एक छोटे से गांव बरखेड़ा जयसिंह निवासी फौजी सामंत सिंह के पुत्र हर्षवर्धन सिंह श्री क्षत्रिय युवक संघ के प्राथमिक प्रशिक्षणार्थी भी हैं जिन्होंने अभी सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2022 को अच्छे अंको से क्वालीफाई किया है।
हर्षवर्धन की प्रारंभिक शिक्षा आर्मी पब्लिक स्कूल हिसार, स्प्रिंग वुड स्कूल नीमच, आर्मी पब्लिक स्कूल बबीना , मैं हुई आपने स्कूली शिक्षा के साथ-साथ जय पब्लिक स्कूल झुंझुनू और अचीवर्स अकैडमी बबीना मैं भी स्पेशल पढ़ाई करते हुए सैनिक स्कूल और मिलिट्री स्कूल प्रवेश परीक्षा की तैयारी को लगातार जारी रखा और आज आपने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में यह सफलता पाकर मंदसौर जिले का परचम लहरा दिया। हर्षवर्धन सिंह ने इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजन जय पब्लिक स्कूल झुंझुनू अचीवर्स अकैडमी बबीना और अपने माता पिता सहित भगवान को दिया है और बताया कि मैं अबोधबालक कुछ भी नहीं जानता था मुझे इन सब हस्तियों का मार्गदर्शन और आशीर्वाद मिला, तभी मैं इस मुकाम पर पहुंचा हूं आगे भविष्य में हर्षवर्धन ने एयर फोर्स ऑफिसर के रूप में एक फाइटर पायलट बनने का लक्ष्य बनाया है।
यह सोचते हुए की पिताजी थल सेना में सेवाएं दे रहे हैं तो मैं वायु सेना में सेवा देकर अपने कैरियर की शुरुआत करूंगा तो साथ ही छोटी बहन प्रतिमा सिंह को इंडियन नेवी में शामिल करके (जल – थल- वायु) तीनों सेनाओं का हिस्सा बरखेड़ा जयसिंह का यह शक्तावत परिवार बनना चाहता है और भगवान का आशीर्वाद रहा और यह अवसर शक्तावत परिवार को मिलेगा और इसका साक्षी पूरा मंदसौर जिला होगा हर्षवर्धन की इस सफलता पर राजनीतिक गलियारे से विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने, विभागीय अधिकारियों ने , समस्त गुरुजनों ने, समस्त रिश्तेदारों और ग्रामीण जनों ने तो साथ ही समाज के वरिष्ठ जिला राजपूत समाज संगठन के अध्यक्ष महेंद्रसिंह फतेहगढ़, दयाल सिंह सेदरा, महेंद्रसिंह चौहान, बलवंत सिंह कुंताखेड़ी, जितेंद्र सिंह भंडारिया, राजेंद्र सिंह हरसोल, सोहन सिंह खोजन खेड़ा, नाहर सिंह अंगारी, जितेंद्र सिंह गुडबेली, कुशाल सिंह नेनोरा शैलेंद्र सिंह चौहान यातायात थाना प्रभारी सहित सैकड़ों समाज जनों ने हर्षवर्धन की इस सफलता पर शक्तावत परिवार को बधाई प्रेषित की और हर्षवर्धन सिंह के उज्जवल भविष्य की कामना की।