कबीर मिशन समाचार पत्र,
मंदसौर मध्यप्रदेश,
सुरेश मेहर संवाददाता,
मंदसौर 9 मार्च 2022 , गरोठ बाबा खाटू श्याम धाम में लग रहा फागुन महोत्सव के तहत विशाल मेला भारत का राजस्थान के रिंगस के समिप का प्रसिद्ध श्रीकृष्ण खाटू धाम (श्याम सांवरे सरकार) हारे का सहारा बाबा श्याम हमारे खाटू धाम पर लग रहा भक्तो का मेला।बाबा खाटू धाम में प्रसिद्ध श्री खाटू श्याम सांवरे के खाटू धाम में लाखों की संख्या में भक्त जन निशान (बाबा का ध्वज ) हाथ में लेकर जय श्री श्याम के जयकारे लगाते हुए।
पैदल भक्तो का जत्था फागुन महोत्सव में एकम से लेकर तेरस का विशेष रूप से मेले का आयोजन होता।जिसमे रोजाना लाखों भक्त दर्शन लाभ लेते ही।फागुन महोत्सव में जगह जगह भंडारे ओर यात्रियों के लिए मेडिकल, डॉक्टर, सहित बच्चों, बुजुर्ग के लिए उचित व्यवस्था की जाती जिन्हे कोई दिक्कत आ हो सके।
राजस्थान के प्रसिद्ध खाटू धाम में भारत के कोने कोने से बाबा श्याम के दर्शन लाभ के लिए भक्त आते ही। जिनके बिगड़े काज संवारते ही। भारत के सभी राज्यों जिसमें, मप्र, गुजरात, चत्तिसगढ़,राजस्थान यूपी, बिहार, दिल्ली, पंजाब, गोवा,महाराष्ट्र, कोलकाता, केरल, तमिलनाडु सहित अन्य राज्यो से दर्शन लाभ लेकर बाबा का आशीर्वाद लेते है।