महाकुंभ में 13 दिनों में 10.80 करोड़ लोगों ने संगम में डुबकी लगा चुके हैं। शनिवार सुबह यहां मुख्य सड़क पर
सेक्टर-2 के पास दो गाड़ियों में अचानक आग लग गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। थोड़ी देर में आग पर काबू पा लिया।
अग्निशमन अधिकारी विशाल यादव ने बताया, “हमारे पास कॉल आई थी, एक गाड़ी में आग लग गई थी। इसके पास की खड़ी एक गाड़ी भी आधी जल गई है। आग पर काबू पा लिया गया है।इससे पहले 19 जनवरी को सिलेंडर फटने से सेक्टर- 19 में आग लग गई थी।
इसमें 180 टेंट जले थे, कुछ देर में आग पर काबू पा लिया गया था। 19 जनवरी को सीएम योगी की कुंभ में विजिट थी।आज भी योगी 11:30 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे। सीएम अखिल भारतवर्षीय अवधूत भेष बारह पंथ-योगी महासभा में शामिल होंगे।
इसके बाद सीएम श्री कल्याण सेवा आश्रम में कल्याणदास जी महाराज (अमरकंटक) से मुलाकात करेंगे। फिर विश्व हिंदू परिषद शिविर में संत सम्मेलन में शामिल होंगे।शुक्रवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बन गईं।
7 घंटे के तप के बाद उन्होंने संगम में डुबकी लगाई। अपना पिंडदान किया। शुक्रवार रात में ढाई हजार ड्रोन का मेगा शो हुआ। ड्रोन से समुद्र मंथन, शिव विषपान की गाथा दिखाई गई।
यह भी पढ़ें – SCI Law Clerk Recruitment 2025: सुप्रीम कोर्ट लॉ क्लर्क-कम-रिसर्च एसोसिएट भर्ती,अंतिम तिथि 07/02/2025 ऐसे करें आवेदन Best Job