कबीर मिशन समाचार, सारंगपुर
राजगढ़ जिले के तलेन में गुरुवार शुक्रवार की रात को किसान के कच्चे मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। घटना में आग से जलने से भैंस और बछड़े की मौत हो गई। सुचना पर नगर परिषद की टीम फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंची। बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने से मकान सहित लाखों का समान जलकर राख हो गया।
जानकारी के अनुसार तलेन के यादव मोहल्ला स्थित किसान सुनील यादव के पुराने घर जिसमें कृषि उपकरण पाइप बेलड़ा, मोटर पंप, खाद की बोरियां रखने के साथ ही मवेशी बांधने के काम आता था, जिसमें अचानक आग लग गई। आग की लपटें ऊपर उठने पर पड़ोसियों ने घटना को देखकर चिल्ला चोट शुरू की और आग बुझाने का प्रयास किया।
मौके पर अपने मकान को जलता देखकर सुनील यादव और उनके काका कैलाश यादव ने उनके अन्य दो मकानो में बंधे मवेशियों को आग की परवाह न करते हुए छोड़कर भगाया।वहीं नगर परिषद में फायर वाहन के लिए फोन किया। जिस मकान में आग लगी उसके ठीक ऊपर से 33 kv की विद्युत लाईन निकल कर जा रही है, जिसे तुरंत फोन कर बंद करवाया गया।
नगर परिषद से आयी फायर ब्रिगेड की टीम ने बमुश्किल रात तीन बजे तक आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक एक भैंस और बछड़े की जलने से मौत हो गयी। बताया जा रहा है मकान में लाखों रुपए की खेती किसानी में काम आने वाली सामग्री में प्रमुख रूप से खाद, पाइप आदि जलकर स्वाहा हो गए। गनीमत यह रही की आग की चपेट में आए उनके काका कैलाश यादव और भाई के मकान फायर वाहन की वजह से बच गए। वहीं दूसरे मकानों के मवेशी भी बचा लिए गए. अन्यथा आग फैलती तो ज्यादा जन धन हानि हो सकती थी।मामले की सूचना थाने में भी दी गयी है. लेकिन आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है।